Ganesh Chaturthi 2020: एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार। पांच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ। ये वो जयकार है जो हर साल गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक पूरे देश में गूंजती है। विघ्नहर्ता गजानंद महाराज की महिमा ही ऐसी है कि उन्हें घर लाकर विराजमान कराने और विसर्जन तक ले जाने का गजब का उत्साह देशभर में दिखता है। इस बार कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया पर है। सभी त्यौहार इससे प्रभावित होते दिखे हैं, लिहाजा गणेश उत्सव पर भी सर आना लाजमी है। चलिए ऐसे में एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेज कर ही गणेश जी का जन्मदिन पूरे उत्साह से मनाते हैं। जागरण आध्यात्म के इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं, कुछ चुनिंदा कोट्स, जो आप अपने मित्रों परिजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना के साथ भेज सकते हैं।
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो। मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
गणेशजी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी