हेल्दी हेयर के लिए 8 होम मेड हेयर पैक : रेशमी मुलायम लंबे बालों की चाहत रखती हैं तो इसके लिए आपको बालों की देखभाल का सही तरीका मालूम होना चाहिए. चलिए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे असरदार हेयर पैक, जो आपके बालों को हेल्दी बनाएंगे.
* हिना-एग पैक
सामग्री: 1 कप मेहंदी पाउडर, 2 अंडे, 1 कप ताज़ा गाढ़ा दही, 1 टेबलस्पून बादाम का तेल, 1 टेबलस्पून जैतून का तेल, 1 टीस्पून एरंडी का तेल, 1 टेबलस्पून शिकाकाई पाउडर.
विधि: बर्तन में सभी सामग्री मिलाकर अच्छी तरह फेंटें. गाढ़ा या पतला करने के लिए ज़रूरत के अनुसार दही या मेहंदी का पाउडर मिला सकती हैं. यह हेयर पैक बालों पर 30 मिनट तक रखें. इसके बाद शैम्पू से बाल धो लें.
* एलोवीरा-कर्ड पैक
सामग्रीः 1 कप खट्टा दही, 2 टेबलस्पून एलोवीरा जेल, 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल और 1 नींबू का रस.
विधि: सारी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे 1 घंटे तक बालों में लगाकर रखें. फिर शैम्पू से बाल धो लें.
* एग-मेथी पैक
सामग्रीः 1 टेबलस्पून मेथी, 1 अंडे का स़फेद भाग, 4 टेबलस्पून दही.
विधिः मेथी को पानी में रातभर भिगोकर रखें. सुबह पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें दही और अंडे का स़फेद भाग मिलाएं और बालों पर लगाएं. 30 मिनट के बाद शैम्पू कर लें.
* हिना-लेमन पैक
सामग्रीः 5 टेबलस्पून मेहंदी पाउडर, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 अंडे का स़फेद भाग, 1 टेबलस्पून मेथी, 1 टेबलस्पून विनेगर, 4 टेबलस्पून दही.
विधिः मेहंदी पाउडर में नींबू का रस, अंडे का स़फेद भाग, मेथी, विनेगर और दही मिलाकर रातभर भिगोएं. सुबह इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 2-3 घंटे के बाद शैम्पू कर लें.
* बनाना पैक
सामग्रीः 1-2 केला (बालों की लंबाई के अनुसार), कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल.
विधिः केला को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों को पहले गीला करें, फिर इस पैक को लगाएं. 30 मिनट के बाद धो लें.
* हिना-शिकाकाई पैक
सामग्री: 10 ग्राम मेहंदी, 5 ग्राम शिकाकाई, 5 ग्राम आंवला, 5 ग्राम ब्राह्मी, 2 ग्राम मुल्तानी मिट्टी, 2 ग्राम कॉफी पाउडर, थोड़ी-सी आंबा हल्दी, 5 टीस्पून भृंगराज पाउडर, दही, अंडा.
विधि: सभी पाउडरों को दही में मिलाएं. अंडा डालकर पेस्ट बना लें. इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं. दो घंटे बाद बाल धोकर शैम्पू कर लें.
* आंवला-मेथी पैक
सामग्रीः आधा कप दही, 2 आंवला, 2 टेबलस्पून मेथी, थोड़े-से करीपत्ते.
विधिः दही में मेथी, करीपत्ता और आंवला डालकर रातभर भिगोएं. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं. 1-2 घंटे के बाद शैम्पू कर लें.
* हिना-कर्ड पैक
सामग्री: 1 कप मेहंदी पाउडर, 1 कप दही, 1 टेबलस्पून रीठा पाउडर, 1 टेबलस्पून आंवला, कपूरकाची, नीम पाउडर, संतरा पाउडर, मेथी पाउडर, हरड़ पाउडर, बहेड़ा पाउडर सभी 1-1 टेबलस्पून, 1 नींबू का रस.
विधि: सभी को मिला लें. आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और पूरे बालों में जड़ों तक लगाएं. 30 मिनट बाद धो दें.