वायरल हो रहे इस वीडियो में रेखा (Rekha) स्टेज पर रैपर बादशाह (Badshah) के गाने ‘मर्सी’ (Mercy Song) पर डांस करती नजर आ रही हैं
रेखा ने बादशाह के गाने पर किया डांस (Photo Credit: फोटो- @arjitshing_singing Instagram video grab)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा (Rekha) अपनी अदाओं से आज भी लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. रेखा ने हिंदी सिनेमाजगत में अपनी एक्टिंग और जबरदस्त डांस से एक अलग पहचान बनाई है. आज भी उन पर फिल्माए गाने लोगों को काफी पसंद हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसे देखकर लगता है कि रेखा के लिए उम्र बस नंबर में बढ़ी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में रेखा (Rekha) स्टेज पर रैपर बादशाह (Badshah) के गाने ‘मर्सी’ (Mercy Song) पर डांस करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने पति के साथ स्टेज पर किया भांगड़ा, देखें धमाकेदार Video
इस वीडियो में रेखा (Rekha) क्रीम कलर की साड़ी में ‘मर्सी’ गाने (Mercy Song) पर काला चश्मा पहनकर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस रेखा की तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट में, ‘रेखा जी ही असली अभिनेत्री हैं आज भी वो वैसी ही लगती हैं जैसी 80 के दशक में थीं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रेखा मैम के जैसा डांस कोई नहीं कर सकता.’
यह भी देखें: सोशल मीडिया सेंसेशन हैं इलियाना डिक्रूज, देखें खूबसूरत Photos
बता दें कि 10 अक्टूबर, 1954 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जन्मी रेखा (Rekha)66 साल की हो गईं हैं मगर उनकी खूबसूरती आज भी एवरग्रीन मानी जाती है. रेखा (Rekha) बतौर एक्ट्रेस पहली बार तेलगु फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ में नजर आई थीं. इसके बाद 1970 में बॉलीवुड में रेखा ने फिल्म ‘सावन भादो’ से कदम रखा और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद रेखा के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आने लगे और वो बॉलीवुड की एक सुपरहिट अभिनेत्री बन गईं. भारत सरकार द्वारा रेखा (Rekha) को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
First Published : 31 Oct 2020, 08:30:47 PM
For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.