राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दोहरा झटका लगा है. एक तरफ जहां हाईकोर्ट ने आज अपने आदेश में यथास्थिति बनाने का आदेश दिया है तो वहीं अब राज्यपाल ने भी विधानसभा का सत्र बुलाने से इंकार कर दिया है
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दोहरा झटका लगा है. एक तरफ जहां हाईकोर्ट ने आज अपने आदेश में यथास्थिति बनाने का आदेश दिया है तो वहीं अब राज्यपाल ने भी विधानसभा का सत्र बुलाने से इंकार कर दिया है. राज्यपाल ने कोरोना संकट का हवाला देते सीएम अशोक गहलोत की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग ठुकरा दी है. राज्यपाल ने कहा है कि कोरोना संकच को देखते हुए अभी अभी विधानसभा सत्र बुलाना ठीक नहीं हैं. कई विधायक कोरोना से पीड़ित हैं. राज्यपाल के इस फैसले के बाद विधानसभा सत्र बुलवाने के मुद्दे पर राजभवन और सरकार में टकराव के हालात बन गए हैं.
वहीं इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समझ से परे है कि राज्यपाल मंजूरी क्यों नहीं दे रहे हैं. राज्यपाल ने अब तक जवाब नहीं दिया है. हमने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है.
गहलोत ने कहा कि राज्यपाल ऊपर के दबाव के कारण असेम्बली नहीं बुलाने दे रहे हैं. विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर कल पत्र दिया था. हमें उम्मीद थी कि आदेश रात को ही निकल जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है. राजस्थान में प्रदेश की जनता, विधायक हमारे साथ हैं. कोरोना का शानदार मैनेजमेंट किया. डेमोक्रेसी खतरे में है. राज्यपाल से सामुहिक तौर पर रिक्वेस्ट करेंगे. गहलोत ने चेतवनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश की जनता राजभवन को घेरने आ गई तो हमारी जिम्मेदारी नहीं.
#WATCH: “We are going to the Governor to request him to not come under pressure (and call Assembly session)… varna fir ho sakta hai ki pure pradesh ki janta agar Raj Bhawan ko gherne ke liye aagai, to hamari zimmedari nahi hogi,” says Rajasthan CM Ashok Gehlot https://t.co/2UaH94tTrB pic.twitter.com/ODEq7PZGei
— ANI (@ANI) July 24, 2020
वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने भी यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है और सोमवार को फिर सुनवाई की बात कही है. वहीं बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट याचिका लगाई है.हाई कोर्ट सोमवार को इस याचिका पर भी सुनवाई करेगा.
First Published : 24 Jul 2020, 01:36:26 PM
For all the Latest States News, Rajasthan News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.