मुंबई: बिग बॉस के सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले है. शो के होस्ट सलमान खान आज नए विजेता की घोषणा करेंगे. इस बार फिनाले में रुबिना दिलैक (Rubina dilaik), अली गोनी (Aly Goni), राखी सावंत (Rakhi Sawant), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पहुंचने में कामयाब हुए हैं. अब इनमें से कौन शो में बाज़ी मारेगा इसका पता चंद घंटों में लग जाएगा.
बिग बॉस सीज़न 14 का खिताब कौन सा कंटेस्टेंट जीतेगा इसका पता आज दर्शकों को चल जाएगा. आज शो का ग्रैंड फिनाले है. करीब साढ़े 4 महीने से शो चल रहा है और आज इसके विजेता का एलान किया जाएगा. शो में अब सिर्फ पांच कंटेस्टेंट बचे हैं. इन्हीं में से कोई एक शो का विनर बनेगा. इस बार फाइनल में रुबिना दिलैक, अली गोनी, राखी सावंत, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली पहुंचने में कामयाब हुए हैं.