अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं| साथ ही हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं|
-An amazing way to scratch the back, becoming increasingly viral on social media – पीठ की खुजली ठीक करने का हैरतअंगेज तरीका देखकर आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे| अब तक हम सब ने जानवरों को दीवारों और पेड़ों से पीठ खुजाते देखा है, पर क्या आप ने कभी किसी शख्स को जेसीबी से पीठ को खुजाते देखा है| ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| एक शख्स को पीठ पर खुजली हुई, तो उसने खुजाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया|
41 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि पहले यह व्यक्ति एक गमछे से अपनी पीठ खुजाता है। बाद में खुजली मिटाने के लिए वह जेसीबी का उपयोग करता है। जेसीबी के पंजे के धक्के से यह व्यक्ति एक बार तो आगे की तरफ भी खिसक जाता है। खास बात ये है कि जेसीबी मशीन के आगे वाला हिस्सा, जो पंजे की तरह दिखाई देता है, उससे वो पीठ खुजलाता है। मशीन को चलाने वाला मशीन को अंदर बैठकर उसे ऑपरेट करता है।
फेसबुक पर इस वीडियो को तीन दिन पहले अब्दुल नासर ने शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं| साथ ही हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं| कई लोगों ने स्टंट को गैर-जिम्मेदाराना बताया, जबकि अन्य लोगों ने इसे शानदार जुगाड़ बताया.