गाने की शूटिंग:सपना चौधरी ने डढ़ीकर फाेर्ट में की गीत कंजूस भरतार की शूटिंग : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने डढ़ीकर फाेर्ट में हरियाणवी गीत कंजूस भरतार… की शूटिंग की। डांसर सपना चौधरी अपनी 30-32 लाेगाें की टीम के साथ शुक्रवार दोपहर यहां डडीकर फाेर्ट पहुंची। सपना की टीम ने कलाकाराें के साथ शुक्रवार काे दिन के बाद रात तक इस गीत की शूटिंग की। फाेर्ट के चेयरमैन योगेश भेड़ी ने बताया कि डांसर सपना चौधरी व उनकी टीम ने गीत कंजूस भरतार….
की पूरी शूटिंग डडीकर फाेर्ट में शूटिंग की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात शूटिंग पूरी हाेने के बाद डांसर सपना चौधरी वापस रवाना हाे गई। उन्होंने बताया डांसर सपना चौधरी ने फाेर्ट की विजिटर बुक में लिखा कि नाइस लोकेशन फाॅर साॅन्ग शूटिंग डड़ीकर फाेर्ट। इस दाैरान फाेर्ट चेयरमैन योगेश भेड़ी ने डांसर सपना काे गीता भेंट की।