कलर मी… ख़ूबसूरती के रंग…
बी नेचुरल तेरे लबों की मखमली तपिश, तेरी निगाहों की रेशमी महक… तू हू-ब-हू है या है कोई ख़्वाब, क़हर ढा रहा है तेरा खिलता शबाब…
– नेचुरल मेकअप आपको देगा इनोसेंट लुक.
– बेस मेकअप करें और फेस को क्लीन लुक दें.
– आई मेकअप सटल रखें. हल्का आईलाइनर लगा सकती हैं.
– लिप्स पर नेचुरल पिंक कलर, न्यूड या न्यूट्रल कलर अप्लाई करें. अपनी स्किन टोन के अनुसार जो भी आपको सूट करे, वो लाइट व नेचुरल शेड सिलेक्ट करें.
– लेकिन अगर आप इस नेचुरल लुक में भी ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं, तो आई मेकअप पर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
– लिप कलर से मिलता हुआ ग्लिटरी आईशैडो लगाएं.
– यह अपर और लोअर दोनों लिड पर अप्लाई करें. स्मज करें.
– हल्का काजल और मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
हॉट पिंक
न जाने कब शाम ढली, न जाने कब दिन हुआ… मेरी निगाहों में तो बस एक तेरा ही चेहरा समाया हुआ… आंखों में डोरे, लबों का रंग गुलाबी… मेरी धड़कनें हुईं बेक़ाबू, मैं हो गया बिन पीए ही शराबी…
– अगर यह कहा जाए कि पिंक इज़ न्यू रेड, तो भी ग़लत नहीं होगा.
– आप पिंक से भी हॉट लुक क्रिएट कर सकती हैं.
– आपको बस पिंक के डिफरेंट शेड्स ट्राई करने हैं.
– ब्राइट और हॉट लुक के लिए ब्राइट पिंक लिप कलर अप्लाई करें, पर उससे पहले बेसिक फेस मेकअप कर लें.
– लिप कलर मैट फिनिश होगा, तो कलर और भी ब्राइट लगेगा.
– लोअर और अपर आई लिड पर थिक ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें.
– मस्कारा लगाएं.
– नेल पेंट लाइट पिंक रखें और अगर आप इनोसेंट लुक चाहती हैं, तो बेबी पिंक लिप कलर भी यूज़ कर सकती हैं, पर हॉट और फ्रेश लुक के लिए मॉव, मजेंटा और ब्राइट पिंक शेड के लिप कलर्स ही ट्राई करें.